Jammu-Kashmir Udhampur: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में रविवार तड़के एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां दो पुलिसकर्मी मृत पाए गए. उनके शव जिला मुख्यालय स्थित काली माता मंदिर के बाहर खड़ी एक पुलिस वैन के अंदर मिले. अधिकारियों ने जानकारी दी कि दोनों के शरीर पर गोलियों के निशान थे.
एक-दूसरे पर गोलियां चलाने के कारण? असल में जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना तड़के करीब साढ़े छह बजे मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि दोनों पुलिसकर्मी संभवतः एक-दूसरे पर गोलियां चलाने के कारण मारे गए. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है और जांच जारी है.
कोई आपसी विवाद था या कोई और बात.. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कैसे हुई इसका सटीक कारण जानने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल से मिले मिले साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है. पुलिस ने इसे गंभीर मामला मानते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि दोनों पुलिसकर्मियों के बीच कोई आपसी विवाद था या घटना में किसी बाहरी तत्व की भूमिका रही, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. एजेंसी इनपुट
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.